गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र के विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्राओं ने अलग-अलग बहाने से बुलाकर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। मामले में छात्राओं ने घर जाकर परिजनों को इस बारे में बताया तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर मंगलवार को प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। मामले में दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
शाहपुर बम्हैटा के कुछ ग्रामीण मंगलवार को गांव के ही किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल सभी क्लास की छात्राओं को अलग-अलग बहानों से बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता है और अश्लील बातें करता है। वहीं, हंगामे की सूचना पर वेव सिटी पुलिस स्कूल पहुंच गई।
घटना के संबंध में स्थानीय पार्षद परमोश यादव ने भी प्रिंसिपल डॉ. राजीव पांडेय के खिलाफ शिकायत दी। उनका कहना है कि स्कूल में शाहपुर बम्हैटा और आसपास के गांवों की लड़कियां पढ़ती हैं। छात्राओं ने उनके पास आकर प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि इसी शिकायत पर वह मंगलवार को स्कूल में पहुंकर अन्य छात्राओं से बात की। उन्होंने भी प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। पार्षद ने पुलिस से प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्कूल प्रबंधन ने भी ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दी
घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन ने भी ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दी है। स्कूल प्रबंधक और वाइस प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि स्कूल परिसर में और प्रिंसिपल के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। अगर प्रिंसिपल ने ऐसी कोई हरकत की होगी तो वह कैमरों में कैद हुई होती। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और प्रिंसिपल से मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
Discussion about this post