वाशिंगटन। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष पिछले काफी दिनों के केंद्र सरकार पर हमलावर हो रहा है। इस बीच गुरुवार को पीएम ने मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी के कड़ी सजा दिलाने के साथ राज्य में शांति बहाली के जल्द प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच अमेरिका की फेमस सिंगर मैरी मिलबेन केंद्र सरकार और पीएम मोदी की ओर पूर्वोत्तर राज्य में किए जा रहे शांति प्रयासों की सराहना की है।
मिलेबन ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत को अपने नेता पर पूरा भरोसा है। मणिपुर की माताओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को न्याय मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के केवल जोर-जोर से नारे लगाएगा। मिलेबन ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत को अपने नेता पर भरोसा है। भारत के मणिपुर की माताओ-बेटियों और महिलाओं को न्याय मिलेगा। पीएम मोदी हमेशा आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे।” उन्होंने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि जो पार्टी अपने सांस्कृतिक विरासत का अपमान करती है। देश के बच्चों को राष्ट्रगान गाने से वंचित करती है। विदेशों में किसी के देश को अपमानित करती है, वह नेतृत्व नहीं होता। वह सिद्धांतहीनता है। बेईमान मीडिया झूठे व्याख्यानों को दिखाएगी। विपक्ष बिना किसी तथ्य के जोर-जोर से चिल्लाएगा। लेकिन सच्चाई, सत्य हमेशा लोगों को आज़ाद करेगा।
मणिपुर क्या होले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष पर हमला किया। वह कांग्रेस नेता गौरव गोगोई द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। मणिपुर में हुई हिंसा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस राज्य को अपने ‘जिगर का टुकड़ा’ बताते हुए आश्वासन दिया कि राज्य में शांति बहाल की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हुए हैं। यह अक्षम्य है। केंद्र और राज्य सरकारें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।” पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, “मैं मणिपुर के लोगों से आग्रह करता हूं और मैं मणिपुर की महिलाओं से कहना चाहता हूं कि देश उनके साथ खड़ा है। हम मिलकर इस चुनौती का समाधान ढूंढेंगे और एक बार फिर वहां शांति बहाल की जाएगी।”
बता दें कि इस साल जून में मिलबेन अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने वाशिंगटन डीसी की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में पीएम मोदी के सामने भारत का राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के बाद मैरी ने पीएम मोदी का अभिवादन किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Discussion about this post