नूंह। हरियाणा के नूंह में हिंसा की घटना के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. जिस रोड से बृजमंडल यात्रा निकली थी, उसी सड़क पर मौजूद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है। उन तीन मकान पर बुलडोजर चला है, जिसकी छत से दंगाइयों द्वारा पथराव किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इसके अलावा 45 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया है।
शनिवार को प्रशासन ने 45 अवैध दुकानों को जमींदोज किय। इस समय मौके पर अफरातफरी का माहौल नजर आया। दुकानदार सुबह अपने-अपने शॉप से सामान खाली भी नहीं कर पाये थे कि बुलडोजर दस्ता दुकानों ढहाने के लिए पहुंच गया। सुरक्षा पहलू को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर तैनात हैं। एक तरफ दुकानदार जैसे तैसे अपने सामान को बचाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ बुलडोजर दस्ते द्वारा दुकानों को ध्वस्त करने का काम जारी है। इस दौरान नूंह के उस तीन मकान को भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया, जिसकी छत से दंगाइयों द्वारा पथराव किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिला प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। नल्हड़, पुन्हाना, नगीना और नांगल मुबारिकपुर में कुल 14 एकड़ से अधिक जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।
गौरतलब है कि नूंह में सोमवार 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ द्वारा पथराव और हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। इस हिंसा की आंच बाद में गुरुग्राम तक पहुंच गई थी, जिसमें दो होमगार्ड और एक इमाम और एक बजरंग दल कार्यकर्ता सहित छह लोगों की मौत हो थी और दर्जनोंं लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में नूंह में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 55 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
Discussion about this post