शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ससुर-बहू के बीच ग्राहक को लेकर विवाद हो गया। विवाद पर बहू ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए चाकू से खुद पर वार कर थाने में ससुर के खिलाफ चाकू से हमला करने का झूठा केस दर्ज करा दिया। इस मामले की पूरी पोल एक सीसीटीवी फुटेज ने खोल दी।
देवलोद थाना के वार्ड क्रमांक 9 के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग ब्रजवासी कचेर जो कि चलने फिरने में असमर्थ हैं, मनिहारी की दुकान चलाकर खुद अपना जीवन यापन करते हैं। वृद्ध ब्रजवासी कचेर की दुकान के बगल में ही उनके बेटे बहु भी मनिहारी की दुकान चलाते हैं। 25 जुलाई की दोपहर को एक ग्राहक ब्रजवासी की दुकान में आ गया, इसी बात को लेकर बहू सरला कचेर अपने ससुर से ग्राहक को लेकर लड़ने लगी।
बात यहीं तक नहीं रुकी, फिर वह अपने ससुर की दुकान पर बेटे के साथ पहुंची और गाली गलौज की और अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट भी की। इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान बहू ने दुकान के सामने आकर खुद अपने शरीर में चाकू से कई वार किये और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी कि ससुर ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया।
बहू और नाती के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
इसके बाद बहू की शिकायत पर देवलोंद पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। ससुर द्वारा बहू पर चाकू से हमला करने के झूठे मामले का खुलासा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी ने खोल दिया। ससुर ने मामले का सीसीटीवी फुटेज अधिकरियों को दिखाया। पुलिस अधिकरियो के संज्ञान में मामला आने के बाद ससुर की शिकायत पर बहू व नाती के खिलाफ खिलाफ धारा 452, 294, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Discussion about this post