दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में आज एक महिला पायलट और उसके पति की गुस्साई भीड़ ने धुनाई कर दी। दोनों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पर एक 10 साल की नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है।
द्वारका में रहने वाली एक महिला पायलट और उसके पति ने एक नाबालिग बच्ची को अपने घर के काम के लिए रखा था। ये बच्ची 24 घंटे इस दंपती के घर में रहती थी। आरोप है कि महिला बच्ची को पीटती थी और कई बार कपड़े आयरन करने वाले प्रेस से उसका हाथ जला देती थी। यही नहीं, दोनों ने बच्ची को बेरहमी से पीटा भी था। बच्ची किसी तरह से इनके फ्लैट से भागकर अपने रिश्तेदार के घर पहुंची। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्ची के बुआ और फूफा ने आज हंगामा किया और वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने पायलट और उसके पति की जमकर धुनाई कर दी।
हाथ जोड़कर माफी मांगी, फिर भी हुई पिटाई
वीडियो की शुरुआत में भीड़ कपल से बहस करती हुई दिखती है। महिला पायलट हाथ जोड़कर माफी मांगती है, लेकिन कुछ देर बाद भीड़ महिला पायलट को बाहर खींच लेती है और थप्पड़ मारने लगती है। महिला का पति उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन भीड़ उसे भी पीटती है।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया। इसमें लड़की के शरीर पर चोट और जलने के कई निशान मिले हैं। द्वारका DCP एम हर्षा वर्धन ने बताया कि कपल के खिलाफ IPC की धारा 323 (मारपीट करना), 324 (गंभीर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से किसी को बंधक बनाना) और चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, बच्ची की काउंसलिंग की जा रही है।
Discussion about this post