हरदोई। यूपी के हरदोई में पिहानी नगर पालिका की अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारी सेे पैरों में सिर रखकर माफी मंगवाई, इसका वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि सफाई कर्मचारी का कहना है कि पालिकाध्यक्ष मां समान हैं और वह आशीर्वाद लेने गया था। वहीं पालिकाध्यक्ष ने इसे राजनीतिक राजिश बताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिहानी नगर पालिका चेयरमैन शाहीन बेगम अपने घर में नजर आ रही है। वीडियो में नगर पालिका के मोहल्ला मीर सराय में रहने वाला एक दलित युवक राजाराम पुत्र रामपाल नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम के पैर के आगे हाथ जोड़कर सर झुकाकर माफी मांग रहा है। युवक कह रहा है, ‘बहुत बड़ी गलती हो गई। माफ कर दो।’ इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति तेज़ आवाज में बोलने को कहता है, जिसके बाद राजाराम जोर से कहता है, ‘एक बार माफ कर देऊ। दोबारा गलती नहीं होगी।’
इसके बाद शाहीन बेगम वीडियो में युवक से उठने के लिए कहती हैं। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया चेयरमैन के पैरों में गिरकर माफ़ी मांगने वाले युवक राजाराम ने इसे गलत बताया है।
उन्होंने वीडियो को चालबाजी बताते हुए अध्यक्ष को ‘मां समान’ बताया और उनके पैर छूने की बात की। वहीं महिला चेयरमैन ने इस वायरल वीडियो को अपने राजनैतिक विरोधियों की साजिश बताया है। युवक ने वीडियो में झूठे तथ्यों को बताकर वायरल करने की लिखित तहरीर पुलिस में दी है।
Discussion about this post