न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। मस्क ने मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात की और उनकी पीएम मोदी से हुई मुलाक़ात के बारे में विस्तार से बताया। ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भी मस्क ने जवाब दिया।
एलन मस्क ने कहा कहा, “मैं मोदी का प्रशंसक हूं। मस्क ने कहा, “प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात शानदार रही। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। वह कुछ साल पहले हमारी फैक्ट्री आए थे। इसलिए हम एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं। मैं भारत के भविष्य के बारे में अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं।”
ट्विटर प्रमुख ने कहा, “पीएम मोदी वास्तव में भारत के बारे में परवाह करते हैं। वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमें बस सही समय का पता लगाना है। वह वास्तव में भारत के लिए सही काम करना चाहते हैं। वह कंपनियों के लिए सहायक होना चाहते हैं।”
ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हालिया आरोप के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, “ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बैन कर दिया जाएगा”। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा हम जो कर सकते हैं वह किसी भी देश में कानूनों का पालन करना है, हमारे लिए इससे ज़्यादा करना असंभव है। एलन मस्क ने कहा कि हर देश का अपना कानून है, हम उसको निभाते हुए फ्री स्पीच हो इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।
जैक डॉर्सी ने क्या दावा किया था?
जैक डॉर्सी ने दावा किया था कि भारत सरकार ने ट्विटर को भारत में बंद करने और Twitter के कर्मचारियों के घरों पर छापा मारने की धमकी दी थी। Twitter पर किसानों के विरोध के दौरान महत्वपूर्ण अकाउंटस को प्रतिबंधित करने के आदेशों का दिया था। हालांकि मोदी सरकार ने इसे झूठ बताया है।
Discussion about this post