गाजियाबाद। लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में देर रात एक चार मंजिला अपार्टमेंट की भूतल पर पार्किंग में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से 2 कार समेत 11 वाहन जल गए। आग की लपटें फ्लैट्स तक पहुंच गईं। 12 फ्लैट में रह रहे करीब 25 लोगों को सीढ़ियों से उतारकर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। अग्निशमन कर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर वैशाली कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी। तत्काल दो फायर टेंडर शिवा अपार्टमेंट, DLF अंकुर विहार लोनी के लिए रवाना किए गए। सबसे पहले एक यूनिट ने मोटर फायर इंजन से पम्पिंग करके चार मंजिला बिल्डिंग के स्टिल्ट फ्लोर (भूतल) पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों की आग को बुझाना शुरू किया। दूसरी टीम ऊपर के तीनों तलों पर बने कुल 12 फ्लैटों में (प्रत्येक तल पर चार फ्लैट) एक्स्टेंशन लैडर के सहारे प्रवेश किया और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दो फ्लैट स्थायी रूप से बंद पाए गए। जबकि 10 फ्लैट्स में रहने वाले करीब 25 लोगों को पुलिस ने सीढ़ियों से नीचे सुरक्षित उतार लिया।
CFO ने बताया कि बेसमेंट में खड़ी दो कार और 9 दुपहिया वाहन जल गए। किसी भी फ्लैट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रात दो बजे अग्निशमन और रेस्क्यू कार्य पूरा हो सका। आग से पार्किंग में खड़ी 02 चार कारें और 09 दोपहिया वाहन जल गए। कोई भी जनहानि नहीं है।
ACP ने टॉर्च से ढूंढे लोग
अपार्टमेंट के बेसमेंट में बिजली मीटर लगे हुए हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से इन मीटर में सबसे पहले आग लगी। मीटरों के पास में ही वाहन खड़े हुए थे। आग इन वाहनों तक पहुंच गई। इसके बाद आग की लपटें ऊपर फ्लैट्स तक पहुंचनी शुरू हो गई। बिजली मीटर जलने से अंधेरा हो गया। सर्वाधिक दिक्कत इसी वजह से आई। ज्यादातर फ्लैट्स में धुआं भर चुका था। मौके पर पहुंचे ACP रजनीश उपाध्याय ने टॉर्च मंगवाई। टॉर्च की रोशनी में उन्होंने फ्लैट्स के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलवाया।
Discussion about this post