गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक शराब की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई। दो लोगों ने शराब की दुकान पर पहुंचकर फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
मानेसर के एसएचओ अवित कुमार के मुताबिक पचगांव के पास एक शराब की दुकान पर गोली चलने की घटना हुई। घटना के दौरान दो लोगों ने ग्राहकों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले शूटरों की पहचान की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने फायरिंग की है, जिसमें दो ग्राहकों को गोली लगी। गोलियां किस वजह से चलाई गईं, इसके बारे में पता किया जा रहा है। एक युवक की पहचान पचगांव में ही किराये पर रहने वाले संदीप के रूप में की गई। एक अन्य घायल की पहचान नहीं हो पाई है। संदीप एक ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी में काम करते हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Discussion about this post