गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर युवक के खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आलोक पार्क कॉलोनी निवासी श्याम सुंदर कौशिक परिवार के साथ रहते है। उन्होंने बताया कि 9 जून को मेरे मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आया। मैसेज में सम्पर्क करने के लिए एक मोबाइल नम्बर भी था। श्याम सुंदर कौशिक ने जब उक्त मोबाइल पर फोन किया तो उसने आप को बिजली अधिकारी बताया और कहा कि आपका बिजली का कनेक्शन कटने वाला है। यदि आपकों को इससे बचना है तो विभाग द्वारा एक एप शुरु किया गया है।
इसके बाद उन्होने उक्त एप को डाउनलोड कर लिया। एप में पांच सौ रुपये का डलवाए और शिकायत नम्बर को ओके करने के लिए कहा। पीड़ित को शक हुआ और उसने फोन काट दिया। इसके बाद अनेकों बार उस नंबर से फोन आए लेकिन पीड़ित ने फोन रिसीव नहीं किया और अपना बैंक खाता भी अस्थाई तौर पर बंद करा दिया था।
साइबर सेल टीम को जांच के निर्देश दिए
15 जून गुरुवार को पीड़ित ने जैसे ही बैंक खाता चालू कराया तो 30 मिनट के अंदर ही खाते एक लाख रुपये कटने का मैसेज आ गया। पीड़ित ने शुक्रवार सुबह मोदीनगर थाने पहुंचकर तहरीर दी। एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। साइबर सेल टीम को जांच के निर्देश दिए गए है।
Discussion about this post