कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रामकोला कस्बे में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जल गए। हादसे में मां व पांच बच्चों ने मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार में छह लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव निवासी सरयू खटीक के दो बेटे हैं। इनमें एक बेटा परिवार लेकर लुधियाना पंजाब रहता है। दूसरा नवमी अपनी पत्नी संगीता (38), बेटी अंकिता (10), लक्ष्मीन (9), रीता( 3), गीता (2) और एक साल के बेटे बाबू के साथ गांव में रहता था। सरयू और उसकी पत्नी बगल की अलग झोपड़ी में रहते हैं। बुधवार रात करीब 12 बजे रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोपड़ी में अपने पांच बच्चों के साथ सो रही महिला जिंदा जल गई।
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने के काफी प्रयास किये लेकिन असफल रहे। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर के 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। घर में किस वजह से आग लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उजड़ गया परिवार
पांच पोते-पोतियों की मौत से सरयू का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग सांत्वना देने में लगे हुए हैं। लोग अफसोस जताते हुए कह रहे थे कि नवमी का परिवार पूरी तरह उजड़ गया। नवमी मजदूरी कर परिवार चलाता है।
Discussion about this post