रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पर 11 साल का बच्चा पुल के पिलर के बीच में गहराई में फंस गया है। बच्चे को निकालने का प्रयास जारी है, लेकिन बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।
बच्चे की पहचान खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। पिता के अनुसार उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पिता ने बताया कि उनका बेटा दो दिन से घर से गायब था। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार को दोपहर बाद पुल से गजर रही एक महिला ने लड़के को पिलर में फंसे देखा और वह रो रहा था। जिसके बाद महिला ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। बुधवार शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया।
पिलर में होल कर निकालने का प्रयास
बता दें कि एसडीआरएफ की टीम बुधवार शाम को मौके पर पहुंची। हालांकि, गुरुवार सुबह तक बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। पुल के पिलर में होल कर मासूम को निकालने का प्रयास जारी है। वहीं ग्रामीण किशोर के पिता को भी ढांढ़स बंधा रहे थे। लोग यह भी कह रहे थे कि भीषण गर्मी के बीच बच्चों को शीध्र नहीं निकाला गया तो जान-माल को क्षति पहुंच सकती है। क्योंकि किशोर कब गिरा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ऐसे में वह भूखे-प्यासे कितने देर तक रहेगा। लोगों को इसकी चिंता खाए जा रही थी।
हालांकि प्रशासन भी मामले को ले काफी परेशान नजर आ रही थी। ग्रामीणों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही थी। प्रशासन की तरफ से बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचायी जा रही थी। लेकिन, भोजन-पानी नहीं पहुंचने से एक-एक पल बच्चे पर भारी पड़ रहा था। एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मांगी गई है। बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
Discussion about this post