मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस भोले महाकाल बाबा के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। एक्ट्रेस ने भोले बाबा का आशीर्वाद लिया, लेकिन कट्टरपंथियों को यह रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। अब एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
बुधवार सुबह को सारा अली खान उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आए। सारा ने भोले बाबा की ‘भस्म आरती’ में भी हिस्सा लिया। मंदिर समिति की भस्म आरती में शामिल होने की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। भस्म आरती में महिलाओं को साड़ी पहननी होती है।दर्शन के दौरान वह मंदिर परिसर में स्थित कोठी तीर्थ कुंड में भी खड़ी हुईं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं। भस्म आरती के दौरान उन्होंने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर पूजा-अर्चना की। सारा ने गर्भगृह के अंदर जलाभिषेक भी किया।
सारा ने हाल ही महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। सारा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने बेहूदा कमेंट कर दिए और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उनको ट्रोल करते हुए कहा कि वो ये सिर्फ फिल्म चलाने के लिए कर रही हैं। वहीं कुछ ने कहा कि उनका भोले बाबा का दर्शन करना सिर्फ ढोंग है। वहीं कई ने उनकी धार्मिक आस्था पर भी सवाल खड़े किए। कुछ ने तो कह दिया कि ये कभी अजमेर जाती हैं तो कभी महाकाल।
‘जितनी शिद्दत से अजमेर शरीफ, उतना ही महाकाल’
इस बारे में हाल ही पूछे जाने पर सारा ने मीडिया से कहा, ‘ईमानदारी से मैं ये कह चुकी हूं और फिर से कहूंगी….कि मैं अपने काम को बहुत सीरियसली लेती हूं। मैं काम करती हूं जनता के लिए, आप लोगों के लिए। अगर आप लोगों को मेरा काम अच्छा न लगे, तो मुझे बुरा लगेगा। लेकिन ये जो मेरी निजी मान्यता है, मेरी निजी मान्यता है। मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी, जितनी बंगला साहेब, जितना महाकाल। और मैं जाती रहूंगी। तो जिसको भी जो भी बोल सकते हैं, वो बोल सकते हैं। मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन कहीं भी जाकर सबसे जरूरी बात ये होती है कि आपको वहां की ऊर्जा अच्छी लगनी चाहिए। मैं ऊर्जा में मान्यता रखती हूं।’
कब आएगी सारा अली खान की फिल्म?
सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ दो जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसमें सारा अली खान के साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। बता दें, इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में हुई है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि पहले तो सारा और विक्की को एक-दूसरे से प्यार होता। फिर कुछ साल बाद एक ऐसा मोड़ आता है, जब उनके बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और बात तलाक तक जा पहुंचती है।
Discussion about this post