गाजियाबाद। गाजियाबाद में गुरुवार को दूसरे चरण में मतदान होना है। इस बीच क्रासिंग रिपब्लिक की 45 सोसायटी के लोगों ने निकाय चुनाव में नोटा दबाने का फैसला किया है। अधिकांश सोसायटी के गेट पर नोटा दबाने के लिए अपील करते हुए बैनर लगाए गए हैं। विकास कार्य नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए नोटा पर वोट देने की रणनीति तय हुई है।
क्रासिंग रिपब्लिक की 45 सोसायटी में करीबन 15000 वोटर हैं। क्रासिंग्स रिपब्लिक ओनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (क्रोमा) ने यह फैसला किया है कि वह इस बार किसी पार्टी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। वह मतदान करने जाएंगे लेकिन वहां नोटा का बटन दबाएंगे। क्रोमा के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षित ही रहा है। चुनाव चाहे कोई भी क्यों न हो क्षेत्र को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है। इस क्षेत्र पर किसी भी पार्टी या जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है। नगर निगम की कोई सुविधाएं यहां नहीं मिली और स्थानीय विधायकों ने भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है इसलिए यह कदम उठाया गया है।
क्रोमा सचिव तरुण चौहान ने बताया कि गंगाजल सप्लाई देने के लिए कई वर्षों से आश्वासन मिल रहे हैं। गंगाजल की सप्लाई गाजियाबाद से नोएडा हो रही है लेकिन क्षेत्र में अभी तक सुविधा नहीं मिल पाई। एनएच-24 बना लेकिन यहां के लोगों को लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई। स्थानीय सांसद विधायक हों या फिर नगर निगम की सरकार कोई हमारी सुनवाई नहीं करता है। इस बार मतदान करने तो सभी जरूर जाएंगे लेकिन किसी प्रत्याशी या पार्टी को वोट नहीं देंगे।
डंपिंग ग्राउंड के बाद अब बायो गैस
क्रॉसिंग रिपब्लिक के स्काईटेक फेज-2 सोसायटी के अध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में जो समस्याएं पहले थी वह तो ज्यों की त्यों बनी हुई ही है उसके बाद अब यहां डंपिंग ग्राउंड और बायो गैस प्लांट बनाने का प्रस्ताव है जिससे भारी बदबू फैलेगी। निवासियों में इसको लेकर रोष है। हमारी सोसायटी के बाहर नोटा दबाने का बोर्ड भी लगा दिया गया है। जब कोई भी पार्टी या प्रत्याशी हमारी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है तो हमने भी किसी को भी वोट न देने का सोचा है।
Discussion about this post