बारामूला। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ के खिलाफ सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी है। गुरुवार सुबह बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, ‘बारामूला के वनिगम पयीन करीरी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।’ उन्होंने आगे बताया, ‘सुरक्षाबलों की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए और दोनों की पहचान की जा रही है। उनके पास में एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।’
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिसके बाद आतंकवादियोंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें अनेक आतंकवादी मारे गए हैं। इससे पहले कुपवाड़ा के माछिल इलाके में भी बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
दरअसल, कश्मीर में इस माह के अंत में होने जा रही जी20 कार्य समूह की बैठक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसीलिए वह आतंकवादी समूह की मदद से घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में लगा है। हालांकि, केंद्र सरकार ने भी जी-20 बैठक की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।
Discussion about this post