क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा एक खेल है। कौन से मैच में क्या हो जाए…कहा नहीं जा सकता। फिलीपींस और थाइलैंड की महिला टीम के बीच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। जहां फिलीपींस की टीम महज 9 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य को थाइलैंड ने मात्र 4 गेंद में हासिल कर लिया।
थाइलैंड और फिलीपींस की महिला टीम के बीच यह इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। टी-20 मुकाबले में फिलीपींस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। चार बल्लेबाजों ने 2-2 रन बनाए, तो एक रन अतिरिक्त के तौर पर आया। थाइलैंड की ओर से थिपाचा पुथवोंग ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए, जबकि ओनिका कामचोमफु ने तीन विकेट झटके।
4 गेंद में चेज हुआ टारगेट
थाइलैंड की टीम फिलीपींस से मिले 10 रनों के लक्ष्य को महज चार गेंद में हासिल कर लिया। थाइलैंड की ओर से पारी का आगाज कप्तान नानापट कोंचरोनेकाई और नत्थाकन चंथम ने किया। एलेक्स स्मिथ के पहले ही ओवर में दोनों ने मिलकर मैच खत्म कर दिया। नानापट ने 2 गेंद का सामना करते हुए 3 रन बनाए, तो नत्थाकन ने एक चौके समेत 6 रन जड़े।
बता दें महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड मालदीव की टीम के नाम है। मालदीव एक बार बांग्लादेश और एक बार रवांडा के खिलाफ 6 रन पर ढेर हो चुकी है। वहीं, नेपाल के खिलाफ खेलते हुए मालदीव की पूरी टीम महज 8 रन पर सिमट गई थी। इस शर्मनाक लिस्ट में अब फिलीपींस का नाम भी जुड़ गया है।
Discussion about this post