इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मुकाबले में भले ही बड़े स्कोर न बने हो लेकिन अब तक विवाद काफी बड़ा हो चुका है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मैदान पर काफी बहस हुई। जिस पर BCCI ने कड़ा एक्शन लिया है। इसके साथ लखनऊ की ओर से खेल रहे नवीन-उल-हक़ पर भी जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 2 का अपराध किया था। यही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है।
इस तरह बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया
मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इसके बाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन ही बनाए। बेंगलुरु के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने ही 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली। जबकि दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए. जबकि अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था। उनके कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर फील्डिंग के दौरान ही बाहर हो गए थे। वो सबसे आखिर में बैटिंग के लिए आए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई।
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं। नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया।
फिर हाथ मिलाते हुए भिड़े विराट और नवीन
इकाना स्टेडियम में जब मैच खत्म हो गया और कई खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। तब एक बार फिर विराट कोहली और नवीन-उल-हक में तनातनी देखने को मिली। दोनों ने जैसे ही हाथ मिलाया, इसके बाद फिर आपस में दोनों के बीच कुछ बात हुई वहीं लखनऊ के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स भी ‘पोस्ट-मैच’ विराट कोहली से कुछ बात कर रहे थे पर, दोनों के बीच में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आ गए और मेयर्स को खींचकर ले गए।
ऐसे आए विराट और गंभीर आमने-सामने
वैसे मैच के दौरान एक पल वह भी आया जब गौतम गंभीर गुस्से में विराट कोहली की ओर जाते हुए दिखे। इस दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। केएल राहुल भी बीच बचाव करने के लिए आए। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। हालांकि, इस वक्त कोहली ज्यादा शांत दिखाई पड़ते हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और स्टाफ दूर करते हैं। बाद में वीडियो में दिखता है कि कोहली और लखनऊ के कप्तान राहुल में लंबी बातचीत होती है।
पिछले मैच में गंभीर ने किया था इशारा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर में जाकर हराया था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी ने 212 रन बनाए थे। मैच की आखिरी गेंद पर लखनऊ ने लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस जीत के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने आरसीबी के फैंस को ट्रोल कर दिया था। उन्होंने बीच मैदान पर खड़े होकर दर्शकों की तरफ मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था।
वहीं सोमवार को विराट कोहली ने मैच के दौरान अपने इशारे से गौतम गंभीर को जवाब देने की कोशिश की। विराट ने चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का का कैच लॉन्ग ऑफ पर लपका। यह कैच लेने के बाद विराट कोहली का जोश देखने लायक था। उन्होंने पहले स्टैंड्स की तरफ अपना सीना ठोका फिर फ्लाइंग किस दिया। उन्होंने बाद अपने मुंह पर उंगली रखते हुए ऐसा नहीं करने का इशारा किया। यानी विराट इशारों में कहना चाह रहे थे कि शांत मत रहो। इसके बाद दर्शक भी उत्साहित होकर शोर मचाने लगे।
कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2013 सीजन में भी जमकर लड़ाई हुई थी। तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे मगर इस बार वो लखनऊ टीम के मेंटर हैं जबकि कोहली बेंगलुरु टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं।
Discussion about this post