लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को मतदान होना है। इससे पहले यूपी बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ लॉन्च किया है। इस सॉन्ग के वीडियो में अतीक अहमद को भी दिखाया गया है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी एक वीडियो शेयर किया गया। पलटवार करते हुए लिखा- जो जनता को सताएं हैं, हम उनको हटाएंगे…
BJP का कैंपेन सॉन्ग अखिलेश यादव को फोकस करते हुए तैयार किया गया है इसमें मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध का भी जिक्र है, साथ ही मुख्तार अंसारी और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को भी दिखाया गया है।
भाजपा के गाने के बोल…
गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए यूपी को जिस ने लूटा वह नेता तुम ही तो थे जेपी के सपनों को तोड़ दे वह बेटा तुम ही तो थे एक बार फिर से आकर टोंटी चुराइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…
मुजफ्फरनगर का दंगा भी गुलजार तुमसे था मुख्तार और अतीक का उध्धार तुमसे था दंगाई सब उदास है दंगे कराइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए… दंगों में फिर से यूपी को वापस चलाइए
मनचलों का हौसला भी बढ़ाया तुम्हीं ने था हाथों में तमंचा भी थमाया तुम ही न था सम्मान मनचलों को वापस दिलाइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…
अपराधियों को नेता बनाया तुम्हीं ने था गौरव और सचिन को मरवाया तुम्हीं ने था हिंदुओं का फिर से पलायन कराइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…
गुंडाराज…गुंडाराज… अखिलेश तेरा गुंडाराज… गुंडों पे जिसका हाथ है, सूरत तुम ही तो हो नकली समाजवाद की मूरत तुम ही तो हो सैफई में फिर से नाच और गाना कराइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…
लड़कों की गलतियों को अपनाया तुम ही ने था बेटियों के मन में डर भी बैठाया तुम ही ने था बहनें खुशहाल हैं अब खतरा बढ़ाइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…
दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए
हज हाउस का सपना भी साकार तुमसे ही था
संतों पर लाठियों का प्रहार भी तुमसे ही था
फिर से राम भक्तों पर गोली चलाइए
गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…
गुंडाराज… गुंडाराज… अखिलेश तेरा गुंडाराज…
सपा ने किया पलटवार
समाजवादी पार्टी की ओर से पलटवार करते हुए लिखा गया- जो जनता को सताएं हैं, हम उनको हटाएंगे। वहीं एक ट्वीट में सपा ने लिखा- ‘भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं। यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं। इसी मानसिकता के कारण योगी की भाजपा सरकार दलितों वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है।’
सपा के गाने के बोल…
जो जनता को सताए हैं, हम उनको हटाएंगे यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे यूपी में फिर से हम तिरंगा लहराएंगे
महंगाई की सजा दी है, अब महंगी दवा की है इन्हें यूपी से बाहर कर दो, ये जोश सब में भर दो भाजपा को हटाएंगे, महंगाई भगाएंगे यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे
दिखावे का चोला जिनका, नफरत की बात करें बेरोजगारी बदहाली और चौपट व्यापार करें दलित, पिछड़े अल्पसंख्यक… पर जो अत्याचार करें हैं आरक्षण के विरोधी, अंदर से घात करें हम उनको हटाएंगे यूपी में हम फिर से अपना झंडा लहराएंगे यूपी में फिर से हम तिरंगा लहराएंगे
न नारी न जवान के हैं, न गरीब किसान के हैं जो थार चढ़ा दे लोगों पर, किए काम अपराध के हैं गरीब की झोपड़ी में जो आग लगाए हैं घर दुकान पर लोगों के बुलडोजर जो चढ़ाएं हैं सारस की आजादी को पिजड़ों में पहुंचाए हैं झूठे जुमले से जो जनता को बहकाए हैं हां हम हाथरस की बेटी का, उनको याद दिलाएंगे
जो जनता को सताए हैं हम उनको हटाएंगे यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे यूपी में फिर से हम तिरंगा लहराएंगे…
शिवपाल यादव भी तंज कसने से पीछे नहीं रहे
वहीं इस विवाद में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी तंज कसने से पीछे नहीं रहे उन्होंने ट्वीट किया- भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।
अखिलेश आइए, जनता पुकारती है…
खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए…
BJP का दावा यूपी में मेयर की सभी 17 सीटों पर जीतेंगे
गौर हो कि यूपी में निकाय चुनाव के लिए 4 और 11 मई को वोट पड़ेंगे होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आयेंगे, सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही हैं वहीं बीजेपी यूपी में मेयर की सभी 17 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
Discussion about this post