बरेली। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस के हाथ अहम सबूत लगा है। पुलिस को बरेली जेल का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे। इनमें से गुड्डू मुस्लिम को छोड़कर बाकी तीनों एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बाकी शूटर अभी तक फरार हैं।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सुबह 11 बजे असद, अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी, शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम बरेली जेल अशरफ से मिलने पहुचे थे। मुलाक़ात के लिए असद की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। सभी 9 मुलाकाती दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर जेल से बाहर चले गए। इसी मुलाकात में उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग अंजाम दी गई।
इससे पहले 26 सितंबर 2021 से 26 जून 2022 के बीच में नौ मुलाकातें कंप्यूटराइज्ड पर्ची से कराई गई थीं। शेष 23 मुलाकातें 14 आवेदन पत्रों पर मैनुअल तरीके से कराई गई थीं। इन मुलाकातों के लिए केवल दो से तीन लोगों के नाम पते और पहचान पत्र जमा कराए गए थे। इन बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस व डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत सात अधिकारी व कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं।
पुलिस की भूमिका की भी जांच
इस मामले में पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है। असद की आईडी पर इतने लोगों की मुलाकात कैसे अशरफ से कहा दी गई यह भी सवालों के घेरे में है। वहीं इन लोगों की अशरफ के साथ जहां मुलाकात हुई वहां कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा था। इससे एसआईटी का शक और बढ़ गया है। अतीक अहमद से जब पुलिस ने पूछताछ की थी तो उन्होंने भी इसका खुलासा किया था कि बरेली जेल में अशरफ की शूटर्स के साथ मुलाकात हुई थी।
गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार
गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार है। उसकी तलाश में बेंगलुरू से लेकर ओडिशा तक छापेमारी की जा रही है लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले से वह फरार हो जाता है। कई बार वह पुलिस को चकमा दे चुका है। एसटीएफ ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। उमेशपाल हत्याकांड का जो सीसीटीवी सामने आया था उसमें गुड्डू मुस्लिम बम बरसाता दिखाई दिया था।
Discussion about this post