दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने नाराज होकर यह कह दिया कि उसके बैग में बम है। यात्री के बैग से कोई विस्फोटक नहीं मिला है। पुलिस यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
यात्री गो फस्ट एयरलाइंस के विमान से बागडोगरा जाने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आया था। वह विमान में सवार हो रहा था। बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान विमान कर्मी ने यात्री को बैग खोलकर दिखाने के लिए कहा। यात्री ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। विमान कर्मी उसे बार-बार बैग की तलाशी करवाने के लिए कह रहा था। उसके बाद विमान कर्मी उसे बैग में मौजूद प्रतिबंधित सामान देने के लिए कहा। इस बात पर यात्री को गुस्सा आ गया और उसने बताया कि उसके बैग में बम है।
इसके बाद पूरे विमान में अफरातफरी मच गई। वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत करवाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इसके बाद विमान की तलाशी ली। आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान यात्री के बैग से कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी यात्री से पूछताछ कर रही है।
Discussion about this post