दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए CBI से समन के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो निश्चित रूप से सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे सीबीआई से समन मिला है। मैं निश्चित रूप से इसका सम्मान करूंगा। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है। सीएम ने आगे कहा कि अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई ने अदालत को गुमराह किया और सिसोदिया को फंसाने के लिए झूठ बोला।
‘हमारे खिलाफ अदालतों में झूठ बोला’
उन्होंने कहा कि दो केंद्रीय एजेंसियां हर दिन किसी न किसी को पकड़ रही हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “शराब नीति की जांच में केंद्रीय एजेंसियां हमारे खिलाफ अदालतों में झूठ बोल रही हैं। गिरफ्तार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उन पर हम पर शिकंजा कसने का दबाव बनाया जा रहा है।”
‘नाम लेने के लिए मजबूर किया जा रहा’
उन्होंने कहा, “सीबीआई ने शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाया है। झूठे बयान हासिल करने के लिए लोगों को पीटा गया। एजेंसियां सबूत के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मंत्रियों का नाम लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
11 बजे पेश होंगे केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में गवाह के तौर पर रविवार (16 अप्रैल) सुबह 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। आपको बता दें कि सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को सिसोदिया को गिरफ्तार किया। बाद में 9 मार्च को तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
Discussion about this post