हैदराबाद। पीएम मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। तेलंगाना में पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ 11,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम केसीआर एक बार फिर पीएम की अगवानी के लिए नहीं जाएंगे। इससे पहले भी जब पीएम तेलंगाना आए तो केसीआर उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचे थे। बीजेपी ने इसे पीएम का अपमान कहा था।
प्रोटोकॉल के तहत सीएम केसीआर को पीएम के इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने इससे दूरी बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सीएम केसीआर आज बेगमपेट हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी भी नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री केसीआर ने बीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को उनकी अनुपस्थिति में आज बेगमपेट हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी करने का निर्देश दिया है।
बंडी संजय कुमार पर एक्शन से सियासत है गर्म
मोदी की लेटेस्ट यात्रा ऐसे समय में हुई है जब तेलंगाना पुलिस ने 10वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य के भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात संजय की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि संजय को पीएम के दौरे की पूर्व संध्या पर जानबूझकर गिरफ्तार किया गया था।
14 महीने में 5वीं बार तेलंगाना में पीएम
पिछले 14 महीनों में यह पांचवीं बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना पहुंच रहे हैं। पांचों बार मुख्यमंत्री केसीआर उनकी अगवानी को नहीं पहुंचे। प्रधानमंत्री का सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी अपने तेलंगाना दौरे पर राज्य को कई सारे तोहफे देने वाले हैं। पीएम इस कार्यक्रम के तहत एम्स बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। तेलंगाना के लोगों के लिए सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा एम्स बीबीनगर 13000 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगा।
Discussion about this post