चंडीगढ़। अमृतपाल सिंह के पंजाब पुलिस की अवैध रूप से हिरासत में होने के आरोपों के तहत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस मामले पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अमृतपाल के वकील को फटकार लगाई है।
पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने अमृतपाल के वकील को कहा कि वे सबूत दें कि अमृतपाल पुलिस की कस्टडी में है। अमृतपाल के वकील ने कहा कि अखबारों में खबरें लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज आई है। हाईकोर्ट ने कहा कि खबरें लगने का मतलब सबूत नहीं है। फुटेज है तो उसे लेकर आएं। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अमृतपाल के वकील को एफिडेविट फाइल करने को कहा है। इसके अलावा पंजाब पुलिस के आईजी से भी एफिडेविट मांगा गया है कि इस मामले में अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पिछली सुनवाई में पंजाब सरकार को लगी थी फटकार
पिछली सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने कहा कि जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था तो अब तक सरकार क्या कर रही थी। वो हथियारों के साथ घूम रहे थे। 80000 पुलिस होने के बाद भी अमृतपाल फरार कैसे हो गया।
Discussion about this post