वाराणसी। बिजली कर्मियों की हड़ताल के पहले ही दिन वाराणसी समेत कई जिलों में बिजली आपूर्ति चरमरा गई। ताजा हालत के बीच दो दिवसीय दौर पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेवर तल्ख दिखे। योगी आदित्यनाथ ने बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि बिजली आपूर्ति में बाधा डालने व अराजकता पैदा करने वाले अभियंताओँ व कर्मचारियों की सूची तैयार करें। फीडर बंद करने वाले लोगों के विरुद्ध बेहिचक दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री दो दिनी दौरे पर शुक्रवार की शाम बनारस पहुंचे। बाबतपुर एय़रपोर्ट पर उतरने के बाद वह सीधे पिंडरा क्षेत्र अंतर्गत करखियांव औद्योगिक क्षेत्र गये। वहां नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानीं। पैक हाउस का लोकार्पण पीएम के हाथों होना प्रस्तावित है। तत्पश्चात सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे और सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों संग बिंदुवार समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से कर्मचारियों की हड़ताल के बाबत जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार प्रतिवर्ष 20 हजार करोड़ रुपये पॉवर कॉरपोरेशन को उसका घाटा पूरा करने के लिए देती है। सीएम विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया है।
विश्वनाथ धाम में तैनात पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग हो
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को परखने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ बढ़ रही अभद्रता की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया। कहा कि श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार सद्भाव का होना चाहिए। उन्होंने अन्य भाषाओं में प्रदर्शित होने वाले सूचनाओं का डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया।
Discussion about this post