चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बिश्नोई इस समय पंजाब की भठिंडा जेल में कैद है। जेल से ही उसने यह इंटरव्यू दिया है। उसने मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग से लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान को धमकी देने को लेकर भी बात की।
जेल से अपने नए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ एक और धमकी दी है। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बिश्नोई ने कहा कि उनका समुदाय एक्टर से नाराज़ था क्योंकि उन्होंने उन्हें अपमानित किया था। उन्होंने कहा, ‘उनके खिलाफ एक मामला दायर किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा।’
सलमान खान मांगेगे माफी?
उन्होंने जम्बेश्वरजी मंदिर से पहले बिश्नोई समुदाय से माफी मांगने के लिए एक्टर को बुलाया भी है। अगर समुदाय स्टार को माफ कर देता है तो उन्होंने पीछे हटने का वचन दिया है। लॉरेंस ने कहा, ‘उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज माफ करता है तो मैं कुछ नहीं कहूंगा।’
2018 से लॉरेंस के निशाने पर सलमान खान
सलमान ने कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था, जो बिश्नोई समुदाय में एक पवित्र जानवर है और 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक संरक्षित प्रजाति भी है। सलमान ने अपनी 1998 की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान इस जानवर को गोली मार दी थी। बिश्नोई समुदाय के दायर एक मामले में जोधपुर की एक अदालत ने उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थी। साल 2018 में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। तब से सलमान खान इस गैंग के निशाने पर हैं।
मूसेवाला की हत्या पर बोला लॉरेंस बिश्नोई
एबीपी को दिए अपने एक इंटरव्यू में उसने बताया कि गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया था, जिसकी प्लानिंग एक साल से चल रही थी। उसने यह भी बताया कि वह मूसेवाला से खफा था। उसने आगे कहा, “मैं, जिन्हें अपना बड़ा भाई मानता था, उनके मर्डर में मूसेवाला की इनवोल्वमेंट थी और वह हमारे एंटी गैंग को सपोर्ट करता था। इसकी नेताओं से भी अच्छी जान-पहचान थी, तो ये हमारे विरोधी समूहों को हमारे खिलाफ मजबूत कर रहा था। उसे मारने की प्लानिंग मेरी नहीं थी, वो सचिन और गोल्डी बरार की थी। मुझे पता जरूर था, लेकिन मेरा इसमें कोई इनवोल्वमेंट नहीं था।” मूसेवाला को गोली मारने की सवाल पर उसने कहा कि भाईयों का दर्द था, जो बाहर भाई थे उन्होंने जो भी किया वो एक्शन का रिएक्शन था। उसने कहा कि मूसेवाला को मारकर गुरुलाल और विक्की की मौत का बदला लिया है। जिन लोगों ने इनकी हत्या की थी मूसेवाला उनके साथ घूमता था और उन्हें बचाता था।
बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है लॉरेंस
29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। मौजूदा समय में लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद है।
Discussion about this post