पटना। लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ चल रही है। इस दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने धमकीभरे अंदाज में ट्वीट किया है। रोहिणी ने कहा कि पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उन्हें जरा भी परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे, अब बर्दाश्त की सीमा जवाब दे रही है।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
आपको बता दें आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर पर पहुंची थी। और फिर लालू यादव से पूछताछ शुरू की। लालू सिंगापुर से लौटने के बाद से अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटे थे।
इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव का पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली। CBI अधिकारियों ने मीडियो बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चले गए। टीम ने जमीन के बदले नौकरी केस में पूछताछ की। उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
Discussion about this post