गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया। जिसके मलबे में 10 मजदूर दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद जीडीए उपाध्यक्ष ने अवर अभियंता सीपी शर्मा और सुपरवाइजर शेर सिंह को निलंबित कर दिया। फैक्ट्री बनाने के लिए न तो अनुमति ली गई थी और न ही उसका नक्शा पास कराया गया था। हादसे के बाद जीडीए उपाध्यक्ष ने अवर अभियंता सीपी शर्मा और सुपरवाइजर शेर सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही प्रवर्तन प्रभारी मानवेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है।
रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक चार सौ गज के प्लाट में फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा था। मजदूर 20 फीट पर लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगा रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे अचानक शटरिंग भरभराकर गिर गई जिसमें कई मजदूर दब गए। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। चारो तरह मलबा बिखर गया। हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई। आनन फानन में अग्निशमन विभाग और नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को बुलाया गया।
मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात जब सामने आई तो एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी के मदद ली गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया। DCP ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए। घायल मजदूरों का कहना है कि बल्ली टूटने से हादसा हुआ है।
डीसीपी रवि कुमार का कहना है कि घटनास्थल पर फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। लापरवाही किस स्तर से हुई और हादसे का कारण क्या था। सभी तथ्यों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्लॉट मालिक जावली निवासी मदन लाल शर्मा और उसके रिश्तेदार आकाश से भी पूछताछ की जाएगी।
Discussion about this post