मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 65 साल के बुजुर्ग का शादी का चस्का भारी पड़ गया। बुजुर्ग ने मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। यहां से युवती ने उसका नंबर लिया और वीडियो कॉल के दौरान सेक्स वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद महिला ने दो महीने में 60 लाख रुपये की उगाही की। बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में केस दर्ज कराया है।
65 वर्षीय बुजुर्ग की पत्नी का देहांत हो चुका है। वह अकेलापन महसूस करते हैं इसलिए उन्होंने एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपना एकाउंट बनाया। इसी दौरान एक महिला उनके संपर्क में आई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वेबसाइट पर महिला ने व्यक्ति से चैटिंग की। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया। फिर दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बात होने लगी। ऐसे ही एक वीडियो कॉल के दौरान महिला अपने कपड़े उतारने लगी और अश्लील हरकतें करने लगी। इसके बाद उसने बुजुर्ग से भी ऐसा ही करने को कहा।
इरादों से थे अनजान
महिला के इरादों से अनजान बुजुर्ग ने भी अपने कपड़े उतार दिए और महिला के कहे अनुसार सब कुछ करने लगे। उधर महिला ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद शुरू हुआ महिला ने बुजुर्ग से पैसे मांगने शुरू किए और ऐसा नहीं करने पर वीडियो उनके परिचितों को भेजने की धमकी देने लगी। लोकलाज के डर से बुजुर्ग ने कुछ पैसे महिला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन महिला ने इसके बाद भी पैसे की डिमांड जारी रखी। महिला की डिमांड पूरी करते-करते बुजुर्ग उसे 60 लाख रुपए भेज चुके थे।
आखिर किया पुलिस का रुख
पैसे गंवाने और मेंटल टॉर्चर से परेशान बुजुर्ग ने आखिर साइबर पुलिस का रुख किया और केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक वॉट्सऐप नंबर और बैंक अकाउंट के आधार महिला की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल में आया यह पहला मामला है, जहां मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद किसी से सेक्सॉर्टशन वसूली की गई है।
Discussion about this post