मुंबई। सड़क दुर्घटना में घायल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और इस हफ्ते उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने दी है। ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने रिकवरी के बारे में बात की है।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन्साइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। मेडिकल टीम की ने अच्छी खबर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते ऋषभ पंत अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘पंत को एक महीने में एक और सर्जरी की जरूरत होगी। इसका फैसला डॉक्टर ही करेंगे कि दूसरी सर्जरी कब होगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार डॉक्टर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।’
वहीं, ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। ऋषभ ने लिखा, “मेरे लिए दुआ करने के लिए सभी को धन्यवाद। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मेरी तेजी से रिकवरी हो रही है। आप सभी को पता है कि मेरी सर्जरी सफल रही है और मैं तेजी से रिवकरी हो रही। आपके सभी के प्यार से मुझे बुरे वक्त में ताकत मिली। सभी को धन्यवाद।”
गौरतलब हो कि बीते साल 29 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई थीं। सबसे पहले उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
Discussion about this post