मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना की ट्विटर पर वापसी हो गई है। एक्ट्रेस के अकाउंट को ट्विटर ने 2020 में सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद अब उनके अकाउंट को फिर बहाल कर दिया है। ऐसे में ट्विटर पर लौटने के एक दिन बाद ही कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर वापसी की खबर सुनाते हुए पहला ट्वीट किया, ‘सभी को नमस्कार, यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है।’ इसके बाद Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया और बताया कि मूवी की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘और ये पूरी हो गई!! इमरजेंसी की शूटिंग सक्सेसफुली पूरी हो गई… 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’
कगंना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘बाकी बिजनेस की तरह फिल्में पैसे कमाने के लिए नहीं हैं। यही कारण है कि कलाकारों की पूजा की जाती है।’ कंगना ने आगे कहा, ‘पहले कला मंदिरों में दिखाई देती थी, फिर वो थिएटर में आई और अब वो सिनेमाघरों तक पहुंच गई है।’ कंगना ने पठान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये एक उद्योग है लेकिन इसमें अरबों या ट्रिलियन में रुपए नहीं कमाए जा सकते। इसलिए कला और कलाकारों की पूजा की जाती है न कि बिजनेसमैन की। भले ही कलाकार देश में कला और संस्कृति को प्रदूषित करने में लगे हों, उन्हें ये बेशर्मी से नहीं बल्कि सोच-समझकर करना चाहिए…’
क्यों सस्पेंड हुआ था कंगना का ट्विटर अकाउंट?
कंगना रनौत ने मई, 2021 में बंगाल चुनाव पर बयानबाजी की थी, जिसे आपत्तिजनक और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया गया था। उन्होंने 4 मई को ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी तुलना ताड़का से कर दी थी। इसके बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस के ट्वीट्स को रिपोर्ट किया था। फिर ट्विटर ने एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था, ‘कंगना लगातार ‘हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी’ का विरोध कर रही थीं और इसलिए अब उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।’
कंगना का एक और पुराना ट्वीट, जिस पर मचा था बवाल
कंगना ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2000 वाले रूप में आने की अपील की थी। एक्ट्रेस के इस ट्वीट को गुजरात के दंगों से जोड़ा गया था और हिंसा फैलाने वाला करार दिया था।
पहले भी सस्पेंड हुआ था कंगना का ट्विटर अकाउंट
जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट पहले उनकी बहन रंगोली चंदेल संभाला करती थीं, लेकिन उसे भी सस्पेंड कर दिया गया था, क्योंकि इस अकाउंट से भी कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे। इसके बाद @KanganaTeam नाम से नया अकाउंट बनाया गया, जिसे कंगना संभाल रही थीं।
20 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
कंगना ने हाल ही में फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट अनाउंस की है। कंगना के ही डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा कंगना अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। इस साल इमरजेंसी के अलावा एक्ट्रेस सीता, इमली और तेजस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
Discussion about this post