दिल्ली। साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना इलाके में दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूटने का विरोध करने पर एक युवक की दो लड़कों ने हत्या कर दी। युवक को 100 से अधिक बार चाकू मारे गए। गला रेतने और चेहरे को एसिड से जलाने का प्रयास हुआ। मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा गया। तफ्तीश में पता लगा कि दोनों नाबालिग हैं।
मृतक हर्ष अपने परिवार के साथ दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके के भाटी माइंस की संजय कॉलोनी में रहता था। अपने दादा-दादी और भाइयों के साथ रहता था। माता-पिता बचपन में ही गुजर चुके थे। हर्ष सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ते थे। शनिवार के दिन उसके स्कूल की छुट्टी थी। वह घर से चाऊमीन लेने निकला था। पुलिस को दोपहर के समय टेलीफोन मोहल्ले के राधाकृष्ण मंदिर के पास एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुँची तो मृतक की पहचान हर्ष के तौर पर हुई। शव पर चाकू के कई वार मिली। मैदानगढ़ी पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की।
फोन छीनने का किया विरोध तो घोंप दिया चाकू
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया। वारदात के दौरान कुछ लोग मौके पर भी थे, जिनके सामने दोनों नाबालिगों ने हर्ष पर चाकुओं से वार किए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी हर्ष का फोन छीन रहे थे। विरोध करने पर उनकी हत्या की गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खँगाले तो घटनास्थल के आसपास 2 नाबालिग दिखाई दिए। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने हर्ष की हत्या करना कबूल कर लिया। नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने हर्ष का मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। विरोध करने पर चाकुओं से वार किया और गला रेत दिया। लाश की पहचान न हो पाए इसके लिए उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। नाबालिगों की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है।
Discussion about this post