दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने दोस्तों की गर्लफ्रेंड को दिल्ली में रोकने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी।
गुरुवार शाम को आरोपी ने स्पाइसजेट सेंटर में कॉल कर बम होने की सूचना दी थी। तुरंत ही करीब 07:07 बजे एओसीस (AOCC) ने (SOCC) को दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट SG 8938 में बम की सूचना दी। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ व दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और विमान में सवार यात्रियों को नीते उतारा। उसके बाद विमान को रनवे से दूर किनारे में ले जाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने सूचना को अफवाह करार दिया और झूठी सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी।
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह बताया कि जब फ्लाइट में कुछ नहीं मिला तो मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी। फिर जिससे कॉल आई थी, उसको सर्विलांस पर लगाया। पुलिस ने द्वारका सेक्टर-22 में घर पर छापेमारी कर आरोपी अभिनव प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) में ट्रेनी टिकट एजेंट है।
दोस्त महिला मित्रों के साथ और समय गुजारना चाहते थे
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले दिनों उसके दो दोस्त कुणाल व राकेश मनाली गए थे। जहां उनकी दो युवतियों से जान पहचान हुई थी। दोनों युवती गुरुवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट से पुणे जा रही थीं। अभिनव के दोस्तों ने उससे कहा कि वह महिला मित्र के साथ और समय गुजारना चाहते है। ऐसे में कुछ ऐसा करना होगा, जिससे फ्लाइट विलंब से उड़ान भरे।
इसके बाद तीनों ने विमान में बम होने की झूठी सूचना देने की योजना बनाई। अभिनव प्रकाश ने अपने मोबाइल से फोन कर स्पाइस जेट के कॉल सेंटर में विमान में बम होने की जानकारी दी। स्पाइस जेट की ओर से अभिनव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूल से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट किया है। इसके बाद इग्नू से टूर एंड ट्रेवल्स का डिप्लोमा किया। उसके दोस्त राकेश, कुणाल अभी फरार हैं। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Discussion about this post