गाजियाबाद। जनपद में 18 घंटे के भीतर दो सब इंस्पेक्टर की हार्टअटैक से मौत हो गई। दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी अचानक सीने में दर्द उठा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया।
शिप्रा सन सिटी के चौकी प्रभारी के तौर पर तैनात रामबीर जादौन को रात में सीने में अचानक तेज दर्द उठा। उन्होंने इसके बाद परिजनों को बताया। रात में ही परिजनों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें शालीमार गार्डन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद रात लगभग ढाई बजे उनका निधन हो गया। 2015 बैच के दरोगा रामवीर सिंह मूलत: आगरा जिले में बांह थाना क्षेत्र स्थित गांव मधेपुरा के रहने वाले थे। पुलिस लाइन परिसर में कमिश्नर अजय कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
वहीं वेव सिटी थाना क्षेत्र की लालकुआं चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। साथी पुलिसकर्मियों को कहना है कि वे ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद थे अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। वे तुरंत छत्रपाल सिंह को लालकुआं के पास एक अस्पताल में ले गए, यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। एकसाथ दो दरोगा के निधन से पुलिस महकमे में शोक है।
Discussion about this post