जेरूसलम। बेंजामिन नेतन्याहू जल्द ही दोबारा इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। नेतन्याहू ने राषट्रपति इसहाक हर्जोग को देर रात इस बारे में सूचना दी।
नेतन्याहू ने राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग को बताया कि गठबंधन वार्ता के 38 दिनों के बाद उन्होंने सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की। इस घोषणा के बाद, नेतन्याहू अब इजरायली सरकार के प्रमुख के रूप में वापसी के लिए तैयार हैं। नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘पिछले चुनावों में हमें मिले भारी जनसमर्थन के लिए धन्यवाद, मैं एक ऐसी सरकार स्थापित करने में सक्षम हूं, जो सभी इजरायली नागरिकों के लाभ के लिए काम करेगी।’
जानकारी के अनुसार, सरकार बनाने के लिए उनके जनादेश के समाप्त होने से 20 मिनट पहले उन्होंने घोषणा की। नेतन्याहू ने कहा कि वह अगले सप्ताह जितनी जल्दी हो सके, सरकार बनाने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख की तुरंत घोषणा नहीं की गई है।
दरअसल चुनाव के बाद नेतन्याहू जल्द से जल्द सरकार का गठन करना चाहते थे, लेकिन गठबंधन में उनके सहयोगियों को उन पर भरोसा नहीं था, जिसकी वजह उन्हें इन सहयोगियों का भरोसा हासिल करने में समय लग गया। गठबंधन के सहयोगियों को नेतन्याहू पर भरोसा नहीं था कि वह सरकार के गठन के बाद वादों को पूरा करेंगे। सहयोगी चाहते थे कि एक विस्तृत समझौता हो जिसमे कुछ कानूनों को पास करेंगे, तभी वह अपना समर्थन उन्हें देंगे। हालांकि नेतन्याहू नई सरकार का गठन करने में सफल हो गए हैं लेकिन बावजूद इसके उनकी आगे की राह आसान नहीं है।
Discussion about this post