काकीनाडा। देश के अलग अलग हिस्सों कुछ दिनों में अचानक से हार्ट अटैक आने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। किसी की मौत चलते-चलते हो गई तो कोई डांस करते समय अचानक गिर गया और फिर उसकी जान चली गई। अब आंध्र प्रदेश में फिल्म देखते देखते युवक की मौत का मामला सामने आया है। उस वक्त यह युवक अपने भाई के साथ अवतार-2 फिल्म देख रहा था।
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार 2’ देखते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ गया। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ गया था। यह फिल्म श्री ललिता थिएटर में चल रही है। दोनोंं भाई इस सिनेमाघर में फिल्म देख रहे थे कि अचानक लक्ष्मीरेड्डी की तबीयत बिगड़ी और वह कुर्सी से जमीन पर गिर पड़ा। यह देख उसका भाई राजू अन्य लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन पेद्दापुरम के सरकारी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। इसके बाद राजू ने अपने भाई की मौत की खबर परिवार को दी तो सबके होश उड़ गए। परिजन समझ ही नहीं सके कि ये क्या हो गया। सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक का एक बेटा और एक बेटी है।
भिंड में स्कूल बस में बच्चे को आया अटैक, इंदौर में दूध बांट रहे युवक को
इससे पहले भी देश में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। गत दिवस ही मध्य प्रदेश के भिंड में बस में चढ़ रहे 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं, इंदौर में दूध बांट रहे एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि सिवनी में नाचते हुए एक महिला की मौत हो गई थी। मेरठ में नाबालिग लड़के को छींकते हुए हार्ट अटैक आया और फिर उसकी मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बाराम में डांस कर रहे युवक की अचानक गिरकर मौत हो गई थी। युवक को गिरा देख घबराए परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। युवक की पहचान 25 वर्षीय सरोज के नाम से हुई थी।
Discussion about this post