गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली में पुलिस अधिकारियों के पदों का विभाजन इस प्रकार किया गया है। कमिश्नरेट में एक एडिशनल कमिश्नर, तीन डीसीपी, तीन एडीसीपी और 18 एसीपी तैनात होंगे। शासन ने कमिश्नरेट में नए पदों का सृजन कर रविवार को स्वीकृति दे दी है। अब इन पदों पर नए सिरे से तैनाती की जाएंगी।
जिले को तीन जोन में बांटा गया है। इन सभी जोन के प्रभारी डीसीपी यानी एसएसपी स्तर के अधिकारी होंगे। जिले में एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डीआइजी स्तर के अधिकारी की तैनाती होगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त के सेकेंड इन कमांड अफसर रहेंगे। इसके साथ ही तीन एडिशनल डीसीपी तैनात होंगे।
इनमें एडिशनल डीसीपी यातायात, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अपराध समेत अन्य पद दिए जाएंगे। 18 पीपीएस अफसर एसीपी के पदों पर तैनात किए जाएंगे। यह नगर कोतवाली, नंदग्राम, कविनगर, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लोनी, मोदीनगर, मसूरी, हाल ही में बने वेव सिटी सर्किल, ट्रैफिक, क्राइम, महिला अपराध, पुलिस लाइंस, सिक्योरिटी, लेखा व कार्यालय, कानून व्यवस्था और एलआईयू विंग में तैनात होंगे।
Discussion about this post