तेहरान। फीफा विश्व कप में ईरान फुटबॉल टीम की अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद ईरान में जो हुआ उसे देखकर सभी हैरान रह गए। ईरान के समर्थक अपनी टीम की हार के बाद घर से बाहर गलियों में निकल आए जश्न मनाने लगे। लेकिन ऐसा करना एक शख्स को भारी पड़ गया। अमेरिका की जीत और ईरान की हार का जश्न मना रहे एक युवक को ईरानी सुरक्षाबलों ने गोली मार दी।
ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की हिजाब विवाद में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद से ही पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। दो महीनों से भी अधिक समय से काफी संख्या में ईरानी लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों में काफी संख्या में लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में जब अमेरिका से ईरान को फीफा वर्ल्ड कप में हार मिली तो देश में लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। इसी दौरान 27 साल के महरान समक भी अमेरिका की जीत का जश्न मनाने लगा, जो कि ईरानी सुरक्षाबलों को पसंद नहीं आई।
रिपोर्ट के मुताबिक महरान समक बांदर अंजाली में अपनी कार के हॉर्न को तेज तेज बजा रहा था। यह तेहरान के उत्तर पश्चिम में स्थित है। ओस्लो के संगठन ईरान ह्यूमन राइट्स ने दावा किया है कि इसी दौरान समक को सुरक्षाबलों ने निशाना बनाया और उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अमेरिका के भी संगठन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान ने इस बात की पुष्टि की है कि जश्न मनाने के दौरान सुरक्षाबलों ने गोली मारकर समक की हत्या कर दी। हालांकि अब तक ईरान की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
घटना के बाद अमेरिका के साथ खेली ईरान की फुटबॉल टीम में शामिल खिलाड़ी सईद इजातोलाही का चौंकाने वाला बयान भी सामने आया है। सईद ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह समक को जानते थे। उन्होंने समक के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है। ईरान के फुटबॉल खिलाड़ी सईद इजातोलाही ने अपने दोस्त की हत्या पर दुख जताया। इजातोलाही ने कहा कि हमारे युवा ऐसे मारे जाने के लिए नहीं हैं। हमारा देश भी ऐसी घटना के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि एक दिन सभी चेहरे बेनकाब होंगे और सच सामने आएगा।
Discussion about this post