नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा ही अपनी फिल्मों और नए गानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक्टिंग के साथ ही खेसारी का विवादों से भी बड़ा गहरा नाता है। वह आए दिन अपने गाने या फिर विवादों की वजह से खबरों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार विवाद की वजह खेसारी लाल यादव खुद नहीं हैं, बल्कि इसकी वजह है उनकी बेटी की तस्वीर और वीडियो को अश्लील में गाने में इस्तेमाल किया जाना है। इस हरकत से एक्टर इतने आहत हो गए हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही है।
खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘आज मैं पूरा दिन काम नहीं कर पाया हूं। मुझे नींद नहीं आ रही है। भूख नहीं लग रही है, क्योंकि मैं एक पिता भी हूं। मैं बस अपना काम करने के लिए आया हूं। मुझे काम करने दें। मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन मुझे काम करने से रोका जा रहा है। मेरे 200 से ज्यादा गाने डिलीट हो चुके हैं। मेरे गाए हुए गानों को कोई दूसरा उठा कर गा देता है और उसे अपने नाम से रिलीज भी कर देता है, क्योंकि मेरे पास कंपनियां नहीं हैं। आज मेरे पास तीन से चार कंपनियां हैं। मैं पहले महीने में 20 से 30 गाने गाता था, लेकिन अब 10 गाने ही गाता हूं। बहुत लोगों का नुकसान हो रहा है। मेरा भी नुकसान हो रहा है।’
खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘अगर आप लोगों को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा तो बता दीजिए। मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर ही चला जाऊंगा। मेरे अंदर इतनी काबिलियत है कि मैं कहीं और जाकर काम कर सकता हूं। मैं केवल आपका मनोरंजन करने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। तबीयत खराब होने पर भी शूटिंग करता हूं, ताकि आप सबका मनोरंजन कर सकूं। भोजपुरी भाषा का नाम रोशन कर सकूं। अगर, जनता को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लायक नहीं हूं। मैंने भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं किया है तो मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं और चला जाऊंगा।’
परिवार को बनाया जा रहा निशाना
खेसारी ने कहा, ‘मुझे काम करने से रोक दिया गया है। ये लोग कौन हैं, कहां से आए हैं? मैं नहीं जानता हूं। मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। मैं भी एक पिता हूं। मेरा भी एक परिवार है। भोजपुरी समाज भी मेरा परिवार है। मैं परिवार के लिए सक्रिय रहता हूं। मैं जितना ईमानदार अपने परिवार के लिए हूं, उतना ही जनता के लिए भी हूं। मैं जनता का मनोरंजन करने के लिए अपने परिवार को समय नहीं दे पाता हूं।’
‘वो मेरी वजह से बेइज्जत हो रही है’
ठीक है एक बार कभी गलतियां की थीं, लेकिन अभी तो मेरे बिजनेस से लेकर, मेरे करियर से लेकर, मेरे परिवार से लेकर हर जगह से मुझे घेरा जा रहा है। अगर आपको लगता है कि मैं इस लायक नहीं हूं तो कहिए। मैं भोजपुरी छोड़ दूंगा। खेसारी लाल यादव ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी का कोई कसूर नहीं है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जाऊंगा तो कैसे उससे आंख मिलाऊंगा? वो बड़ी है, चीजें समझती है। वो जानती है कि उसके पिता लोगों के दिलों पर राज करते हैं। मैं जाऊंगा तो उसे क्या जवाब दूंगा कि उसके पिता की वजह से उसे बेइज्जत किया जा रहा है। मैं उसे फोन नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि समझ नहीं आ रहा क्या बात करूं उससे। सॉरी।
कहां से शुरू हुआ विवाद
इस विवाद की शुरुआत की बात करें तो यह तब शुरू हुआ जब एक लाइव इवेंट के दौरान खेसारी के करीबी ने किसी लड़के को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद राजपूत समाज काफी गुस्से में था। लेकिन खेसारी के करीबी की हरकत का बदला उन्होंने एक्टर की बेटी का टारगेट बनाकर लिया। जिसके बाद खेसारी की बेटी की फोटो के साथ भद्दे गाने बनाने लगे थे।
Discussion about this post