नई दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा (फेसबुक) को जनवरी-जून, 2022 के दौरान भारत से लगभग 91,000 उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 55,500 अनुरोध मिले। अमेरिका स्थित कंपनी ने बुधवार को अपनी मासिक ‘पारदर्शिता’ रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा को भारत से लगभग 91,000 उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 55,500 अनुरोध मिले। मेटा ने रिपोर्ट में कहा कि 1.26 लाख से अधिक सोशल मीडिया खातों पर कार्रवाई के लिए 69,363 अनुरोधों के साथ अमेरिका सूची में सबसे ऊपर रहा, जबकि भारत का स्थान दूसरा रहा।
मेटा द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, भारत से कुल अनुरोध में साल-दर-साल आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने 66.59 प्रतिशत अनुरोध के लिए कुछ आंकड़े तैयार किये हैं। मेटा को भारत से लगभग 12,800 खातों को बनाये रखने के अनुरोध भी प्राप्त हुए। मेटा हर महीने पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करती है। इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण होता है।
Discussion about this post