श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कश्मीर की राजनीति का बड़ा नाम फारूक अब्दुल्ला यहां के तीन बार सीएम रह चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब मेरा स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है। इसलिए अब मैं पार्टी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उपयुक्त नहीं हूं। हालांकि फारूक अब्दुल्ला के इस्तीफे को लेकर पार्टी प्रवक्ता तनवीर सादिक ने जानकारी देते हुए पुष्टि की। माना जा रहा है कि फारुक अब्दुल्ला के अध्यक्ष पद छोडने के बाद उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ही पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे।
आपको बता दें कि कश्मीर की राजनीति का बड़ा नाम फारूक अब्दुल्ला यहां के तीन बार सीएम रह चुके हैं। वे नेशनल कांफ्रेंस के नेता शेख अब्दुल्ला के बेटे हैं और साल 1983 में पहली बार राज्य के सीएम बने थे। राज्य की कमान संभलाने के अलावा फारूख कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पिता शेख अब्दुल्ला को लोग ‘कश्मीर का शेर’ कहकर संबोधित करते थे। फारुक की स्कूली शिक्षा तो श्रीनगर के सी.एम.एस. ट्रायंडले बिस्कोए स्कूल से हुई है लेकिन उन्होंने एम.बी.बी.एस. की शिक्षा जयपुर में एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज से प्राप्त की।
अगस्त 1981 से वो नेशनल कांफ्रेंस का अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं। वह जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हरफनमौला फारूक अब्दुल्ला काफी हास्य-परिहास भी करते हैं और कई मंचों पर उन्हें मस्ती के साथ नृत्य भी करते देखा गया है। वो अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी काफी मशहूर हैं।
जबकि फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के सबसे युवा मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रह चुके हैं। 10 मार्च 1970 को जन्मे उमर ने यूके के स्ट्रैथक्लाइड विश्वविद्यालय से एमबीए पास किया था। उमर अब्दुल्ला विदेशी मामलों के लिए सबसे कम उम्र के केंद्रीय मंत्री बने थे। 5 जनवरी 2009 को उन्होंने कश्मीर की सत्ता संभाली थी। वो राज्य के के ग्यारहवें सीएम बने थे।
Discussion about this post