दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के चीफ बन चुके हैं। मस्क के ट्विटर चीफ बनने के बाद से ना सिर्फ कर्मचारियों के लिए, बल्कि यूजर्स के लिए भी बहुत कुछ बदल सकता है। कंपनी में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। इनमें से एक ब्लू टिक से जुड़ा नियम भी है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि दुनिया के सबसे बड़े अरबपति नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 19.99 डॉलर चार्ज कर सकते हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से इसका मूल्य 1,600 रुपये प्रति माह से ज्यादा है। द वर्ज में बताया गया कि मस्क ट्विटर ब्लू, कंपनी के वैकल्पिक, 4.99 डॉलर प्रति माह सब्सक्रिप्शन को बदलने की योजना बना रहे हैं। यह अतिरिक्त सुविधाओं को अनलॉक करेगा।
ट्विटर पर ब्लू टिक मिलना कई लोगों के लिए एक उपलब्धि है। अब तक यह यूजर्स के लिए फ्री था, लेकिन अब आपको इस सर्विस के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। ट्विटर के नए मालिक इस प्रक्रिया को सुधारने पर काम कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने घोषणा की कि ट्विटर अपने यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को संशोधित करेगा।
मालूम हो कि एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। ट्विटर अब पूरी तरह से टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के कब्जे में आ चुका है। मस्क की ओर से ब्लू टिक के अलावा कंटेंट के संदर्भ में भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। हाल ही में एक ट्वीट के जरिए मस्क ने जानकारी दी थी कि जल्द ही एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनेगा। इसमें अलग – अलग विचारों के लोगों को शामिल भी किया जाएगा। इसके अलावा मस्क उन लोगों के अकाउंट को भी रेस्टोर कर सकते हैं जिनके ट्विटर अकाउंट बंद किए गए थे।
मस्क खुद बने सीईओ
मस्क ने खुद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया वरिष्ठ प्रबंधन को बर्खास्त कर दिया और तुरंत दुनिया के सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक पर रणनीति को फिर से आकार देना शुरू कर दिया। 51 वर्षीय मस्क पराग अग्रवाल की जगह ले रहे हैं, जिन्हें तीन अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ निकाल दिया गया था, इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, आंतरिक विचार-विमर्श पर चर्चा करते हुए पहचान न करने के लिए कहा। व्यक्ति ने कहा कि व्यापारिक उद्यमी, जो टेस्ला इंक और स्पेसएक्स का भी नेतृत्व करता है, अंततः ट्विटर सीईओ की भूमिका को लंबी अवधि में छोड़ सकता है। ट्विटर के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Discussion about this post