गाजियाबाद। दिवाली पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी संस्थाएं स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम, 3 एस सांस्कृतिक संस्था और श्रीराम शाखा ने वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट और सोसाइटी के मंदिर प्रांगण में जलाये दिए। इसके जरिए उन्होंने ग्रीन दिवाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से वैशाली सेक्टर 6 के कभी कूड़ाघर में तब्दील ग्रीन बेल्ट के जीर्णोद्धार और उस पर नियमित रूप से कार्य कर उसे हराभरा बनाने में इन संस्थाओं का योगदान रहा। सुबह के समय ग्रीन बेल्ट पर साफ सफाई अभियान चला और शाम के वक्त पेड़–पौधों के चारों तरफ दीए जलाए गए। इसके बाद मिठाई वितरित करते हुए सभी ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। सभी ने हरित दिवाली मनाने की अपील की और साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
कार्यक्रम में वार्ड संख्या 74 पार्षद आशा भाटी, नरेश भाटी, पुष्कर सिंह रावत, मिथिलेश कुमार, हिम्मत सिंह, दिनेश चंद्र पोखरियाल, सुधीर बौठीयाल, आदित्य उपाध्याय, अमर मणिकांता, एके गुप्ता, शत्रुघन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, क्षितिज मिश्रा, कुमकुम मिश्रा, भव्य सिंह, राजेंद्र अवस्थी, दीप दानी, प्रवीण, वीरेंद्र राणा, अशोक कुमार गुप्ता, गुनगुन, रणवीर सिंह रावत, अध्यात्मिक, काव्या, आनंद मिश्रा, कुमकुम मिश्रा, प्रिया मिश्रा, जयंत और अन्य उपस्थित रहे।
Discussion about this post