पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी आए दिन अपनी ही सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने यूपी पेट की परीक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
वरुण गांधी ने पीलीभीत के बरखेड़ा ब्लाक में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन को लेकर कहा कि छात्र साल भर जी लगाकर पढ़ाई करते हैं, तैयारी करते हैं कि इस बार एग्जाम में बेहतरीन कर के आएंगे लेकिन बाढ़ के चलते देश में 35 लाख में से 16 लाख छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए।
बीजेपी सांसद ने इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलेते हुए आगे कहा कि क्या आपको पता है कि पिछले 5 सालों में जो रोजगार दिया गया उसमें 80 फीसदी रोजगार संविदा पर दिया गया है। इस देश में कोई भी इंसान संविदा पर काम नहीं करना चाहता है।
ट्वीट कर बोला था योगी सरकार पर हमला
15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करते छात्रों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, ‘यूपी बाढ़ की चपेट में है और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्न पत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद ही न परीक्षा टाली गई और न यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते।’
Discussion about this post