बीकानेर। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वो राजस्थान में रहेंगे। शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के निरिक्षण कार्यक्रम के तहत अशोक गहलोत बीकानेर पहुंचे।
बीकानेर में पत्रकारों बात करते हुए सीएम गहलोत ने पीएम मोदी की सिरोही यात्रा पर भी कटाक्ष किया। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी साबित करना चाहते हैं कि वह मुझसे ज्यादा विनम्र हैं, इसलिए कल उन्होंने राजस्थान के आबू में तीन बार दंडवत प्रणाम किया। ऐसा करके वह क्या दिखाना चाहते हैं? वह जानते हैं कि राजस्थान में गहलोत की छवि एक विनम्र व्यक्ति की है और वह दिखाना चाहते हैं कि वह मुझसे ज्यादा विनम्र हैं।
मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग के मुद्दे को उठा दिया। गहलोत ने कहा कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास करती है। लेकिन राजस्थान की सरकार अभी भी मजबूत है। हम 5 साल पूरा करेंगे। गहलोत ने कहा कि मैं कहीं भी रहूं, राजस्थान का हूं, मारवाड़ का हूं, जोधपुर का हूं, महामंदिर का हूं। जहां मैं पैदा हुआ, उससे कैसे दूर हो सकता हूं। जिंदगी के अंतिम सांस तक कहीं भी रहूं, सेवा करता रहूंगा। जो कहता हूं उसके कुछ मायने होते हैं। उनके इस बयान को मुख्यमंत्री पद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी हिल गई
अशोक गहलोत ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ भी की। उन्होंने कि राहुल गांधी की इस यात्रा से बीजेपी हिल गई है। कर्नाटक में दो लाख लोग एकत्रित हुए हैं। राहुल गांधी की यात्रा से लोग खुश है।
Discussion about this post