दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी व रेप के वीडियो पोस्ट करने वाले 23 ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया है। आयोग ने ऐसे लोगों के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी।
जिन अकाउंट को दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने ब्लॉक कराए हैं, उन अकाउंट्स के द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी व रेप के वीडियो ट्वीट करते हुए शेयर किए गए थे। इससे रेप को बढ़ावा मिलता है। ये अकाउंट किसी रैकेट चलाने वालों के जरिए चलाए जाने का शक जताया जा रहा है।
पुलिस ने ट्विटर को पत्र लिखकर तुरंत ऐसे अकाउंट्स को बंद करवा दिया। अब पुलिस अश्लील वीडियो व कंटेंट चलाने वाले लोगों की पहचान कर पहुंचने का प्रयास कर रही है। यूजर्स की पहचान के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने ट्विटर से इन अकाउंट्स को चलाने वाले यूजर्स के बारे में जानकारी भी मांगी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसे ट्विटर यूजर्स अपनी कोई भी जानकारी अकाउंट में नहीं भरते हैं। इसलिए इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इस कारण मामले की जांच में जुटी साइबर यूनिट ने ट्विटर से संपर्क कर यूजर की डिटेल मांगी है।
Discussion about this post