मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 32 साल के शख्स के पेट से डॉक्टर ने 63 चम्मचें निकाली हैं। इस शख्स का ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला है। फिलहाल, मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मंसूरपुर क्षेत्र के बोपाड़ा गांव निवासी विजय चौहान (35) पुत्र नरेंद्र चौहान को नशे का आदी है, जिसके चलते परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। पांच महीने विजय यहां भर्ती रहा और इसके बाद घर लौट आया। विजय के भांजे अखिल चौधरी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र से लौटते ही उसने पेट दर्द की शिकायत की थी। परिजनों ने मेरठ में डॉक्टरों को दिखाया लेकिन बात नहीं बनीं।
जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो वह हैरान रह गए। डॉक्टरों ने विजय के परिजनों से कहा कि उसका फौरन ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद जब विजय का ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मचें निकलीं, जिसका अगला हिस्सा गायब था।
परिजनों का आरोप है कि शामली के नशा मुक्ति केंद्र में विजय को पिस्टल दिखाकर चम्मच खिलाई जाती थी। विरोध करने पर पिटाई करते थे। परिजनों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि निजी अस्पताल का मामला है। प्रकरण की जानकारी जुटाई जाएगी।
Discussion about this post