गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित हाइटेक कालेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो गया। छात्रों के दोनों गुट एनएच-9 पर आ गए और दोनों मेें जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक कार से दो छात्रों को टक्कर भी मारी। इससे छात्र हवा में उछल कर सड़क पर गिर गए।
सीओ मसूरी वर्णिका सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर हाइटेक कालेज के बीबीए व बीसीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। छात्रों के एक पक्ष ने अपने साथियों को बुलाया। बीबीए के छात्रों के साथी फॉरच्यूर्नर कार में सवार होकर आए और दूसरे गुट के छात्रों को पीटने लगे। तभी दूसरे गुट के साथी होंडा सिटी कार लेकर पहुंचे। हड़बड़ाहट में उसने अपने ही एक साथी को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से घायल हुए छात्र का कहना है कि होंडा सिटी कार में सवार लोगों को उसने मदद के लिए बुलाया था, लेकिन ब्रेक नहीं लगने से टक्कर हुई।
मौके पर पुलिस पहुंची तो छात्रों में भगदड़ मच गई और छात्र फरार हो गए। पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में लिया और थाने ले आई। वर्णिका सिंह का कहना है कि झगड़े में कार की टक्कर से एक छात्र घायल हुआ है। पुलिस ने कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने तहरीर नहीं दी है।
Discussion about this post