गाजियाबाद। जिले में डॉग अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। थाना कविनगर इलाके में एक और मामला सामने आया है। यहां एक रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते ने एक युवक को बुरी तरह काट लिया। कुत्ता युवक के पैर को अपने जबड़े में पकड़ कर तकरीबन 20 से 22 मीटर तक घसीटता रहा जिसके चलते युवक को सर्जरी करानी पड़ी।
मामला कविनगर इलाके के आदित्य वर्ल्ड सिटी का है। यहां के लग्जरिया एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले हेमंत 14 अगस्त को अपने कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर गये थे। तभी वहां उनकी ही सोसायटी के रहने वाले दो बच्चे एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा और एक छोटा बच्चा अपने रॉटवीलर कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर आए हुए थे। इसी दौरान रॉटवीलर कुत्ता अचानक से आक्रामक हो गया और हेमंत पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं कुत्ते ने 20 से 22 मीटर तक हेमंत को टांग से पकड़कर घसीटा।
गनीमत रही कि उस समय सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार और 15 में तैनात चौकीदार पहुंच गया। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए हेमंत को कुत्ते से छुड़ाने की पूरी कोशिश की। इस दौरान हेमंत ने भी अपने आप को बचाने का पूरा प्रयास किया। कुत्ते को मुक्के मारकर उसके जबड़े से छूटाने की कोशिश की लेकिन तब तक रॉटवीलर अपना काम कर चुका था। वह हेमंत के पैर से काफी सारा मांस निकाल चुका था। दर्द और खून बहने की वजह से पीड़ित युवक घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। आसपास शोर मचता देख सोसाइटी के कुछ लोग वहां जमा हुए जिसके बाद हेमंत के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
डॉक्टरों ने हेमंत के दर्द को कम करने के लिए तुरंत इंजेक्शन लगाए। घाव इतना ज्यादा था कि डॉक्टर टांके भी नहीं लगा सके। टांग से मांस गायब था। फिर डॉक्टरों ने हेमंत की सर्जरी की। हेमंत की स्किन ग्राफ्टिंग की गई है। डॉक्टरों ने बताया कि अभी भी हेमंत को ठीक होने में 1 से 2 महीने का समय लगेगा। हेमंत की शिकायत पर कविनगर थाना पुलिस में रॉटविलर डॉग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, मामले की जांच जारी है।
Discussion about this post