बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चुराना भारी पड़ गया। जैसे ही इस चोर ने स्टेशन छोड़ रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस बीच ट्रेन स्टेशन से बाहर निकल गई और चोर खिड़की से लटक गया। करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे ऐसे ही लटकाए रखा।
घटना 14 सितंबर को बेगूसराय से खगडिया जाने वाली ट्रेन में हुई। जब ट्रेन साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया के लिए रवाना हो रही थी, तभी एक चोर ने खिड़की से एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की तभी यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अन्य यात्रियों ने भी उसका दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया।
इस वक्त तक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। जिसके बाद यात्री उसे करीब 15 किलोमीटर दूर अगले स्टेशन तक ऐसे ही खिड़की से लटकाकर ले गए। इस दौरान चोर यात्रियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। वह बार बार कहता रहा कि छोड़ दो भईया… मर जाएंगे…।
बााद में उसे खगड़िया स्टेशन पर जीआरपी के हवाले किया गया। जीआरपी की पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज कुमार बताया है। वह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल जीआरपी ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि बिहार के कई स्टेशनों पर चोरी की इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।
बेगूसराय में टार्जन की तरह झपटते हैं मोबाइल चोर
इसी तरह का एक वीडियो इसी साल मई में वायरल हुआ था। झपट्टामार कितने शातिर होते हैं, उसका अंदाजा ऊपर के वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। टार्जन की तरह ये झपट्टा मार अपने पैर और एक हाथ को पुल में रस्सी और कपड़े से बांधे रखे रहते हैं। इसी तरह से झूलते हुए ये गेट पर यात्रा के दौरान एक हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल और पर्स लूट लेते हैं।
Discussion about this post