दिल्ली। आबकारी नीति के संबंध में सीबीआई छापेमारी के बाद शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीबीआई को ऊपर से आदेश मिले थे। आबकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ। मनीष ने कहा कि अगला चुनाव यानी 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी और अरविंदे केजरीवाल के बीच होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से बीजेपी डरी हुई है और इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने मेक इन इंडिया को लॉन्च किया तो पीएम नरेंद्र मोदी बौखला गया। उसके बाद उनके यहां छापेमारी की गई। लेकिन वो झुकने वाले नहीं हैं। वो एक बार फिर आप से डरने वाले नहीं हैं। अगला चुनाव यानी 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी और अरविंदे केजरीवाल के बीच होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से बीजेपी डरी हुई है और इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि आने वाले दो से चार दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुक्रवार को करीब 14 घंटे की छापेमारी में जांच एजेंसी को उन्होंने और उनके परिवार ने पूरा सहयोग किया। केंद्र की सरकार आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से डरी हुई है और उसका नतीजा छापों में दिखाई दे रहा है। नई आबकारी नीति को अमल में लाए जाने से पहले तक्कालीन एलजी अनिल बैजल जी की सहमति ली गई थी।
दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व आईएएस अधिकारी ए गोपीकृष्ण के घरों समेत 31 जगहों पर छापे मारे। इनमें कई कारोबारी संस्थान व गोपीकृष्ण के दो सहयोगी अफसरों के ठिकाने भी शामिल हैं। सीबीआई की टीमों ने शुक्रवार सुबह एकसाथ सभी ठिकानों पर छापा मारा, जो देर शाम तक चला। इस दौरान, बरामद दस्तावेज व अन्य सामग्री के आधार पर ब्यूरो सभी से पूछताछ करेगा। हालांकि, अफसरों ने बरामद सामग्री की जानकारी नहीं दी है।
FIR में किनके नाम?
सीबीआई ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों से संबंधित आईपीसी की धाराओं में सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिसोदिया के अलावा आरोपियों के रूप में तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर व 9 व्यवसायी विजय नैयर, मनोज राय, अमरदीप ढल, समीर महेन्द्रू, अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, सन्नी मारवाह, अरूण रामचंद्र पिल्लै, अर्जुन पांडेय व एमएस महादेव लिकर्स, बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का नाम दर्ज है।
Discussion about this post